Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 19:04

घड़ी / राग तेलंग

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>एक आद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक आदमी
एक दिन
अचानक शांत हो जाता है

शांत हो चुके
आदमी की घड़ी चलती रहती हे
मगर
उसके हिस्से का समय रुक जाता है

कि अचानक कहीं से
एक आदमी प्रकट होता है और
घड़ी के रुक जाने से पहले
उसे पहनकर चला जाता है

समय यूं ही चलता रहता है ।