Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 19:57

ओस / राग तेलंग

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>सुबह-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह-सुबह
रोशनी का एक टुकड़ा
पानी की एक बूंद के भीतर जाकर
ठहर गया है
मानो मैं कोई एक चमकता हुआ हीरा देख रहा हूं

कुछ ही देर में
ओझल हो जाएगा
यह अप्रतिम दृश्य

पानी की बूंद में ठहरी हुई चमक
आकाश में चली जाएगी
किसी तारे के भीतर
रात होते ही।