Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 20:18

नई राह / राग तेलंग

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>भूकंप...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूकंप से
सब उलट-पुलट हो जाने के बाद
चार पत्थर
राह पर पड़े हुए बातें कर रहे थे
एक ने कहा-
मैं मंदिर में था तब
दूसरे ने कहा-
मैं मस्जिद में
तीसरे ने कहा-
मैं गिरजाघर में
चौथे ने कहा-
मैं तो यहीं
जाने कब से
तुम सबकी प्रतीक्षा कर रहा हूं
चलो सब भूलकर
अब नई शुरूआत करते हैं
इसी राह के
मील के पत्थर बन जाते हैं ।