Last modified on 25 दिसम्बर 2015, at 01:24

पूछे है / कमलेश द्विवेदी

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोज़ कितने सवाल पूछे है.
पर न वो मेरा हाल पूछे है.

क्यों न मिलती हो तुम कभी मुझसे,
एक नदिया से ताल पूछे है.

दर्द बिछुड़न का होगा तुमको भी,
टूटे पत्तों से डाल पूछे है.

मेरा महबूब मुझसे अक्सर ही,
क्यों है वो बेमिसाल पूछे है.

जान की फिक्र क्यों नहीं तुझको,
एक मछली से जाल पूछे है.

पूछना तो न चाहे कुछ भी वो,
कुछ न कुछ बहरहाल पूछे है.

खेल में किस तरह वो जीतेगा,
जो कि हर एक चाल पूछे है.