Last modified on 25 दिसम्बर 2015, at 09:44

रौशन है / कमलेश द्विवेदी

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:44, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो आया घर रोशन है.
दीवारो-दर रौशन है.

उसको देख लगे जैसे-
चाँद ज़मीं पर रौशन है.

उसके ख़त का क्या कहना-
अक्षर-अक्षर रौशन है.

रात अमावस वाली है,
गाँव-गली-घर रौशन है.

प्यार का दीपक ताजमहल,
पत्थर-पत्थर रौशन है.

जब अपना दिल रौशन हो,
तो दुनिया भर रौशन है.