Last modified on 17 फ़रवरी 2008, at 22:10

हल / शिरीष कुमार मौर्य

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 17 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिरीष कुमार मौर्य }} उसमें बैलों की ताकत है और लोहे का प...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसमें बैलों की ताकत है और लोहे का पैनापन

एक जवान पेड की मजबूती

किसी बढ़ई की कलाकार कुशलता
धौंकनी की तेज़ आंच में तपा
लुहार का धीरज

इन सबसे बढ़ कर
धरती को फोड़ कर उर्वर बना देने की
उत्कट मानवीय इच्छा है
उसमें

दिन भर की जोत के बाद पहाड़ में
मेरे घर की दीवार से सट कर खडा वह
मुझे किसी दुबके हुए जानवर की तरह
लगता है

बस एक लंबी छलाँग
और वह गायब हो जाएगा
मेरे अतीत में कहीँ।