Last modified on 22 फ़रवरी 2008, at 10:54

गठरी / गगन गिल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 22 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गगन गिल |संग्रह=थपक थपक दिल थपक थपक / गगन गिल }} गठरी गठरी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गठरी गठरी गठरी

हर दम सिर में चुभती गठरी


अंतड़ी अंतड़ी अंतड़ी

बाँध अंतड़ियाँ बनाई उसने गठरी


मटका मटका मटका

उसका तैरती का घुल गया मटका


बचड़ी बचड़ी बचड़ी

मिट्टी की हो गई उसकी बचड़ी


उड़ती उड़ती उड़ती

ले गई चील चुरा के आँख उसकी


चुभती चुभती चुभती

एक गाँठ उठा के उसने रख ली


गिरती गिरती गिरती

ये किसके दर पे वह पहुँची गिरती-गिरती


सोई सोई सोई

नीचे सात पाताल जा सोई