Last modified on 22 फ़रवरी 2008, at 19:12

निचुड़ा-निचुड़ा / गगन गिल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 22 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गगन गिल |संग्रह=थपक थपक दिल थपक थपक / गगन गिल }} निचुड़ा- ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

निचुड़ा- निचुड़ा
दिल था
री माँ!

मैला- मैला
डर था
री माँ!

माथा टकता
काग था
री माँ

नीला हो गया
साँस था
री माँ!

सूंघा सोती को
नाग ने
री माँ!

ले गया
वो मेरा श्वास था
री माँ

अटक गया
मेरा प्राण था
री माँ!


जलता- जलता
जहर था
री माँ!

ऐंठ मुड़ी
मेरी आँत थी
री माँ!

जड़ उखड़ गया
मेरा मन था
री माँ!

कुचला गया
जो एक साँप था
री माँ!