निचुड़ा- निचुड़ा
दिल था
री माँ!
मैला- मैला
डर था
री माँ!
माथा टकता
काग था
री माँ
नीला हो गया
साँस था
री माँ!
- सूंघा सोती को
- नाग ने
- री माँ!
- सूंघा सोती को
- ले गया
- वो मेरा श्वास था
- री माँ
- ले गया
- अटक गया
- मेरा प्राण था
- री माँ!
- अटक गया
जलता- जलता
जहर था
री माँ!
ऐंठ मुड़ी
मेरी आँत थी
री माँ!
जड़ उखड़ गया
मेरा मन था
री माँ!
कुचला गया
जो एक साँप था
री माँ!