Last modified on 22 मार्च 2016, at 15:39

प्रणय / कुँवर दिनेश

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 22 मार्च 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुँवर दिनेश }} Category:हाइकु <poem> 1 प्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


1
प्रेम में राधा
भावना के बल से –
कृष्ण को बाँधा ।
2
प्यार में डूबा
आनन्द भी ,पीड़ा भी
मन अजूबा ।
3
तुम जो मिले
जीवन में फाल्गुन,
सुमन खिले ।
प्यार -24
हाथों में हाथ
जिजीविषा बढ़ाता
तुम्हारा साथ ।
5
बाहों में तुम
सारे संशय-भ्रम
हो गये गुम ।
6
छुपाऊँ कैसे
एहसास प्यार का
बताऊँ कैसे ।
7
मिलते कहीं
शहर है छोटी- सा
जगह नहीं ।
 
8
दर्द का रिश्ता
दिल ढूँढ़े जिसको
आये फ़रिश्ता ।
9
कशमकश
स्मृतियों में छलके
भावकलश ।
10
बोलते नैन
हम दोनों की चुप्पी
तोड़ते नैन ।
11
तन है कहीं
प्यार में पगलाया
मन है कहीं ।
12
प्रेम की माया
साथ रहते नहीं
मानस- काया ।
13
मन उचाट
आँखों -आँखों में अब
रात को काट ।
14
लग जा गले
फिर कोई भी भ्रान्ति
जी को न छले ।
15
चुप्प न रहो
प्रेम का नियम है-
कुछ तो कहो ।
16
कुछ भी बोलो
प्रेम का नियम है
मन से बोलो ।
17
दिल की कही
लगे बिल्कुल सही
प्यार है यही ।
18
जन्मों का नाता
दूर-दूर दिलों को
पास ले आता ।
19
बैठे हैं यूँ ही,
प्यार हुआ जब से,
ऐंठें हैं यूँ ही
20
लगती पूरी
गागर ये प्रेम की
फिर अधूरी ।
-0-