Last modified on 15 अप्रैल 2016, at 11:50

उर्दू है मेरी जान, अभी सीख रहा हूँ / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

SATISH SHUKLA (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 15 अप्रैल 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उर्दू है मेरी जान, अभी सीख रहा हूँ
तहज़ीब की पहचान, अभी सीख रहा हूँ

हसरत है कि गेसू-ए-ग़ज़ल मैं भी संवारूँ
ये बह्र, ये अर्कान, अभी सीख रहा हूँ

होने की फ़रिश्ता नहीं ख़्वाहिश मुझे हरगिज़
बनना ही मैं इंसान, अभी सीख रहा हूँ

ख़ादिम हूँ ज़माने से इसी सिनफ़े ग़ज़ल का
पढ़-पढ़ के मैं दीवान, अभी सीख रहा हूँ

महफ़ूज़ न रख पाऊँगा दौलत के ख़ज़ीने
कहता है ये दरबान, अभी सीख रहा हूँ

आग़ाज़े महब्बत में ये आँखें ये अदाएं
ले लें न कहीं जान अभी सीख रहा हूँ

क़ुर्बत तेरी जी का मेरे जंजाल न बन जाए
हर शय से हूँ अंजान अभी सीख रहा हूँ

अदना सा सिपाही ये कहे बह्र-ए-अदब का
बन जाऊँगा सुलतान, अभी सीख रहा हूँ

मैं तो हूँ 'रक़ीब' आज भी इक तिफ्ल अदब में
पढ़-पढ़ के मैं दीवान, अभी सीख रहा हूँ