Last modified on 23 मई 2016, at 00:28

बसन्त / उमा शंकर सिंह परमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:28, 23 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा शंकर सिंह परमार |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पद्माकर का बसन्त

नदी के कूल पर
केलि नहीं करता बसन्त
बालू माफ़िया के ट्रकों पर
लद गया है बसन्त
बनन में बागन में अब नहीं बगरता बसन्त
 
जंगल माफ़ियाओं की महफ़िल में
निर्वसन बैठता है बसन्त
पातन में पिक में
दूनी देश देशन में
अब नहीं आता है बसन्त

विकास के रेड लाइट एरिया में
अपना जिस्म नुचवाता बसन्त
पौनहू में पराग
नहीं भरता बसन्त
जाम में फँसी गाड़ियों सा काला धुआँ
उगलता है बसन्त
 
बस एक मुट्ठी बसन्त
मेरे सीने में अभी शेष है
कविराज पद्माकर
इसी उम्मीद में जी रहा हूँ
की दुनिया का बदलाव अभी शेष है