Last modified on 30 जून 2016, at 07:52

वे / शक्ति चट्टोपाध्याय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:52, 30 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शक्ति चट्टोपाध्याय |अनुवादक=उत्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

थोड़ा-सा धान,
हमारे लिए ले आते हैं वे
फलों के बाग़, पोखर, रास्ते की छाया, हंस
हमारे लिए बारहों महीने
उनका यह कष्टबोध, सरल सम्पर्क, लगे रहना ...

कौन हैं वे? कौन हैं वे?
पुकारते हैं इन्द्रधनुष, पंछी, किंगफ़िशर ...

मैं कहता हूँ
कुछ भी हो, नहीं बताऊँगा।

एक दिन थे वे
क्षुब्धमन बीवी के आसरे पर
एक दिन निर्जन बग़ीचे में किसने देखी थी स्वप्नों की मुक्ति
और दिन? ठीक से याद नहीं ...
विदेशी पथिक ने ही शायद दिखाई थी राह!

मूल बँगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी