Last modified on 4 जुलाई 2016, at 00:12

कोहरे में / हरमन हेस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरमन हेस |अनुवादक=प्रतिभा उपाध्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अनूठा है कोहरे में भटकना !
अकेला है हर झाड़ और पत्थर,
कोई पेड़ नहीं देखता किसी दूसरे को,
हर कोई अकेला है ।

मित्रों से भरा संसार था मेरा,
जब रोशन था मेरा जीवन,
अब जब कोहरा छा रहा है,
कोई दिखाई नहीं देता ।

सच में, कोई नहीं है समझदार,
नहीं जानता है अन्धेरे को,
अन्धेरा अपरिहार्य और निस्तब्ध है
यह उसे सबसे अलग करता है ।

अनूठा है कोहरे में भटकना,
एकाकी होना ही जीवन है,
नहीं जानता कोई आदमी दूसरे को,
हर कोई अकेला है ।

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय