Last modified on 5 जुलाई 2016, at 04:38

चींटियाँ-1 / हरीशचन्द्र पाण्डे

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:38, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीशचन्द्र पाण्डे |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गुलाब के तने से होते हुए पंखुड़ियों में टहल कर वे लौट भी आयीं
और पेड़ को पता तक नहीं चला

वे ऐसे ही टहलती हैं

सम्भावना कहाँ-कहाँ नहीं ले जाती है

ठीक जहाँ से चटकती है कली
ठीक जहाँ फूटते हैं पुंकेसर
ठीक जहाँ टिकते हैं फूल बौर और फल
मीठे की सम्भावना है वहाँ-वहाँ उन जोड़ों में
बिना मिठास के जुड़ भी नहीं सकता कोई किसी से

मीठा-सा कुछ हो कहीं
चीटियों को जाना ही है वहाँ
रस्ते में ख़ाली हाथ लौटती चींटियों को देख लौट नहीं आना है
न होने को अपनी आँखों से देखना है
और होने को तो चख़ना ही है

एक दिन पायी गयीं कुछ चींटियाँ मृत शहद से दूर पाँव रहित
शहर में ही छूट गये थे उसके पाँव

चीन्हें मीठे ने नहीं
अचीन्हे चिपचिपेपन ने ले ली उनकी जान