Last modified on 3 मार्च 2008, at 21:55

अंगार / अज्ञेय

Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:55, 3 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=कितनी नावों में कितनी बार / अज्ञेय }} एक ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक दिन रूक जाएगी जो लय
उसे अब और क्या सुनना?
व्यतिक्रम ही नियम हो तो
उसी की आग में से
बार-बार, बार-बार
मुझे अपने फूल हैं चुनना।
चिता मेरी है: दुख मेरी नहीं।
तुम्हारा भी बने क्यों, जिसे मैंने किया है प्यार?
तुम कभी रोना नहीं, मत
कभी सिर धुनना।
टूटता है जो उसी भी, हाँ, कहो संसार
पर जो टूट को भी टेक दे, ले धार, सहार,
उस अनन्त, उदार को
कैसे सकोगे भूल--
उसे, जिस को वह चिता की आग
है, होगी, हुताशन--
जिसे कुछ भी, कभी, कुछ से नहीं सकता मार--
वही लो, वही रखो साज-सँवार--
वह कभी बुझने ने वाला
प्यार का अंगार!


फाल्गुन शुक्ला सप्तमी, स.2022]