Last modified on 25 अगस्त 2016, at 22:20

कोशिश / मुकेश प्रत्‍यूष

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 25 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश प्रत्‍यूष |संग्रह= }} Category:कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम
हमेशा अकेली नजर आती हो
भट्ठी में फूलती
एक अदद रोटी की तरह
जिसे पाने के लिए
उगाता रहा हूं मैं
अपनी हथेलियों पर
- अनगिनत छाले
काफी बचपन से