Last modified on 10 अप्रैल 2008, at 22:03

बिन्दु / भूपेन हजारिका

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 10 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: निंदिया बिन रैना - कोमल चांद पिघला मुंह अंधेरे ओस की बूंदें उतरी मेघ क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



निंदिया बिन रैना -

कोमल चांद पिघला

मुंह अंधेरे ओस की बूंदें उतरी

मेघ को चीरते हुए राजहंस

सूरज के सातों

घोड़ों की मंथर गति की आवाज

मेरी चेतना में प्रवेश करते हैं

सीने का स्पर्श करता है

एक नया गहरा सागर

लहर विहीन

जिसकी एक बिन्दु

हौले से लटक रही है

मेरे आंगन में

झड़े हुए

रातरानी की सफेद पंखुड़ी पर

शायद शरत आ गया

एक गुप्तांग

दो स्तन

कुछ अल्टरनेट सेक्स

छिप न सके, इसके लिए

डिजाइनर की तमाम कोशिश

हर आदमी एक द्वीप की तरह

एके फोर्टी सेवन जिन्दाबाद

आदिम छन्द हेड हंटर का।

बैलून/मूल्यबोध/उपभोक्तावाद

जीवन जाए

जडहीन शून्यता में।

मुमकिन हो तो टिकट कटा लें

मंगल ग्रह पर जाने के लिए

मनुष्य की खोज में

मनुष्य की खोज में