Last modified on 13 सितम्बर 2016, at 21:34

हारी-बीमारी / आरती मिश्रा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 13 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरती मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ईश्वर की अनगिनत गाथाओं-सी रोचक
हर घर की बैठक में बहस का विषय तुम
मन्दिरों और तुम्हारे द्वार पर एक-सी लम्बी कतारें हैं
चढ़ावे हैं मन्नतें हैं
आशीर्वाद की ललक भी है

दरस परस को लालायित तुम्हारी जनता जनार्दन
ईश्वर की भाँति तुम सर्वशक्तिमान
वरदान देने में सक्षम हो
विधि-विधानों की लगाम तुम्हारे हाथ में है

सब कुछ कर सकते हो
सब कुछ पा सकते हो
निमिष मात्र में कहीं भी आ जा सकते हो
अरबों की आवाज़ दबा सकते हो
खदेड़ सकते हो
जड़ समेत उखाड़ सकते हो
निर्वासित और पद्-दलित कर सकते हो
आसन्न मौत के फरमान तुम्हारी स्याही से लिखे जाते हैं
दंगे फसाद से लेकर
युद्धों तक के रिमोट तुम्हारे हाथ में हैं
ऋचाओं सूक्तियों स्मृतियों की कथाओं-सा

अब हमें तुम पर विश्वास नहीं रहा
तुम्हारी घोषणाएँ अब हमें आश्वस्त नहीं करतीं
तुम्हारे आश्वासन हमारे विश्वास में तब्दील नहीं होते
कैसे कहें तुम्हारे आँसू भी सच नहीं लगते
सब कुछ छद्म लगता है, ईश्वरीय माया-सा
कि फैलाई माया और सब मिट गया

लेकिन अब हम
पिचके पेटों
तार तार कपड़ों
बिना सपनों की नींद और ठिठुरती रात के साथ
तुम्हारे मायालोक से बाहर
कठोर ज़मीन पर पैर टिकाए खड़े हैं

और किसी भी बहस में पडऩे से अधिक
यह सच है कि तुम हममें से एक नहीं हो
कभी थे भी नहीं
और क्यूँ होना चाहोगे
ईश्वर निरंकुश सत्ता का प्रतीक है
और तुम भी सेवक कहाँ रहे
प्रतिनिधि भी नहीं रहे
अंतत: शासक ही बन गए

इतिहास की कुछेक पंक्तियों पर उँगलियाँ फेरो
देखो, उस निरंकुश सत्ता को हमने
कब का ठुकरा दिया...