Last modified on 25 अप्रैल 2008, at 22:15

खूनी हस्‍ताक्षर / गोपालप्रसाद व्यास

125.18.17.16 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:15, 25 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपालप्रसाद व्यास }} वह खून कहो किस मतलब का<br> जिसमे उबा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह खून कहो किस मतलब का
जिसमे उबाल का नाम नहीं
वह खून कहो किस मतलब का
आ सके जो देश के काम नहीं

वह खून कहो किस मतलब का
जिसमे जीवन ना रवानी हैं
जो परवश होकर बहता हैं
वह खून नहीं पानी हैं