Last modified on 1 अक्टूबर 2016, at 21:07

बेटी / लक्ष्मीशंकर वाजपेयी

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 1 अक्टूबर 2016 का अवतरण (कविता जोड़ी)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी सबसे बड़ी चिंता
अपनी बेटी के भविष्य को
लेकर है
मेरा बेटा तो हमेशा खेलता है
पिस्तौल, स्टेनगन, मशीनगन से
रचाता है युद्ध, करता है बमवर्षा
लेकिन अपनी बेटी का
क्या करूँ
वो हमेशा गुड़ियों से खेलती है।