जगाओ, मुझे जगाओ
हो सकता है मैं अब भी
सो रहा हूँ
बुढ़ापे में देख रहा हूँ सपने
मेरी मदद करो
अश्लील अन्धेरे पर पड़ा
झूठ साफ़ करो
अचानक एक हाथ आएगा
छुएगा मेरे जमे हुए बदन को
और मैं पहचान जाऊँगा
कि मैंने ही उसे बुलाया था
और फिर
मैं गुज़र जाऊँगा
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय