Last modified on 10 अक्टूबर 2016, at 09:41

अभाव / अब्बास कियारोस्तमी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:41, 10 अक्टूबर 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मेरी
जेब में
कुछ नहीं होता

मेरे साथ कविता होती है

जब मेरे
फ़्रिज में
कुछ नहीं होता

मेरे पास कविता होती है

जब मेरे
दिल में
कुछ नहीं होता

मैं भी हो जाता हूँ कंगाल
मेरे पास कुछ नहीं होता।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय