Last modified on 28 अप्रैल 2008, at 11:43

सवाल / मोहन राणा

क्या यह पता सही है?

मैं कुछ सवाल करता

सच और भय की अटकलें लगाते

एक तितर-बितर समय के टुकड़ों को बीनता

विस्मृति के झोले में


और वह बेमन देता जवाब

अपने काज में लगा

जैसे उन सवालों का कोई मतलब ना हो

जैसे अतीत अब वर्तमान ना हो

बीतते हुए भविष्य को रोकना संभव ना हो


जैसे यह जानकर भी नहीं जान पाऊंगा

मैं सच को

वह समझने वाली बाती नहीं

कि समझा सके कोई सच,

आधे उत्तरों की बैसाखी के सहारे

चलता इस उम्मीद में कि आगे कोई मोड़ ना हो

कि कहीं फिर से ना पूछना पड़े

किधर जाता है यह रास्ता,


समय के एक टुकड़े को मुठ्ठी में बंदकर

यही जान पाता कि सब-कुछ

बस यह पल

हमेशा अनुपस्थित



12.7.