मोहन मोहिनी
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार | बिन्दु जी |
---|---|
प्रकाशक | |
वर्ष | |
भाषा | हिन्दी, ब्रज, संस्कृत |
विषय | |
विधा | पद |
पृष्ठ | |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
पहला भाग
- हे दयामय दीन पालक अज विमल निष्काम हो / बिन्दु जी
- अधमों के नाथ उबारना तुम्हें याद हो कि न याद हो / बिन्दु जी
- दशा मुझ दीन की भगवन सम्हालोगे तो क्या होगा / बिन्दु जी
- जिधर मैं देखता हूँ मुझको नज़र वो घनश्याम आ रहा है / बिन्दु जी
- कन्हैया प्यारे दुलारे मोहन बजाओ फिर अपनी प्यारी बंसी / बिन्दु जी
- कृपा करो हम पै श्यामसुंदर ऐ भक्तवत्सल कहने वाले / बिन्दु जी
- हमें निज धर्म पर चलना बताती रोज रामायण / बिन्दु जी
- पुकार सुन लो जरा काली कमली वाले / बिन्दु जी
- है आँख वो जो राम का दर्शन किया करे / बिन्दु जी
- इस अपार संसार सिन्धु में राम नाम आधार / बिन्दु जी
- एक अर्ज मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया / बिन्दु जी
- बंसी वाले क्यों नहीं आते हमारी आह पर / बिन्दु जी
- रसना निशदिन भज हरि का नाम / बिन्दु जी
- भटका बहुत मन माया में अब हरि से ध्यान लगा लेना / बिन्दु जी
- श्याम चरणों में मन को लगाये जायेंगे / बिन्दु जी
- भज मन तुल्सीदासं भज मन तुलसीदासं / बिन्दु जी
दूसरा भाग
- ओ लला नन्द के तू खबर ले हमारी भला / बिन्दु जी
- अब आ जा रे मुरली वाले झलक दिखा जा / बिन्दु जी
- कन्हैया तुझे एक नज़र देखना है / बिन्दु जी
- मन! अब तो सुमिर ले राधेश्याम / बिन्दु जी
- जगत झूठा नज़र आया / बिन्दु जी
- मिलूँ गर मेरे मन से मन मिलते हो मदनमोहन / बिन्दु जी
- गजब की बाँसुरी बजती थी वृन्दावन बसैया की / बिन्दु जी
- जो करुणाकर तुम्हारा ब्रज में फिर अवतार हो जाए / बिन्दु जी
- क्या ही मजे से बजती है घनश्याम की बंसी / बिन्दु जी
- तेरी कंचन सी काया पल में ढल जाय / बिन्दु जी
- प्रभो मुझको सेवक बनाना पड़ेगा / बिन्दु जी
- बंसी वाले हमारी खबर लेना / बिन्दु जी
- मुझ पर भी दया की कर दो नज़र जरा / बिन्दु जी
- हीरा जैसी श्वांस बातों में बीती जाय रे / बिन्दु जी
- श्याम प्यारे दिलदार अपनी झलक दिखा दो / बिन्दु जी
- जिसकी चितवन का इशारा दिल में है / बिन्दु जी
- दिल तो प्यारा है मगर दिल से प्यारा तू है / बिन्दु जी
- तुमने घनश्याम अधीनों को तारा होगा / बिन्दु जी
- यदि नाथ का नाम दयानिधि है / बिन्दु जी
- मेरा यार यशोदा-कुँवर हो चुका है / बिन्दु जी
- घनश्याम तुझे ढूँढने जायें कहाँ-कहाँ / बिन्दु जी
- मैं घनश्याम को देखता जा रहा हूँ / बिन्दु जी
- ये अर्ज साँवले सरकार हम सुनते हैं / बिन्दु जी
- श्याम तेरी छटा प्यारी जो पिया करते हैं / बिन्दु जी
तीसरा भाग
- रे मुसाफिर जग जंजाल के बीच भटक रहा है / बिन्दु जी
- श्यामसुंदर अब तो हम आशिक तुम्हारे बन गए / बिन्दु जी
- ध्यान घनश्याम का दीवाना बना देता है / बिन्दु जी
- समझो न यह कि आँखें आँसू बहा रही हैं / बिन्दु जी
- जो उस साँवले को सदा ढूंढता है / बिन्दु जी
- गजब का दावा है पापियों का अजीब जिद पर सम्हल रहे हैं / बिन्दु जी
- उम्मीद है कि उनके हम खाकसार होंगे / बिन्दु जी
- मुझसे अधम अधीन उबरे न जाएँगे / बिन्दु जी
- भोले भक्तों के भावों को कैसे भगवन भुलायेंगे / बिन्दु जी
- लड़ गईं लड़ गईं हो अखियाँ लड़ गईं श्यामसुन्दर से / बिन्दु जी
- मन! ग्रहण करो अंतिम उपदेश / बिन्दु जी
- भवसागर का रत्न वही है जिसमें कुछ निर्मलता है / बिन्दु जी
- अब मन भज श्री रघुपति राम / बिन्दु जी
- मेरे राम मुझे अपना लेना / बिन्दु जी
चौथा भाग
- भक्तजन मुदित मन हृदय सुमिरन करो हर हर महादेव / बिन्दु जी
- मन मूरख बोल राधे कृष्ण हरे / बिन्दु जी
- हाँ मेरी आँखों में वही दिलदार है / बिन्दु जी
- ओ पर्दानशीं तेरी शक्ल में मैं ही हूँ / बिन्दु जी
- तरीका अब निराला अपनी सेवा का दिखाएँगे / बिन्दु जी
- दास रघुनाथ का नंदसुत का सखा / बिन्दु जी
- करना कुछ तुझको बिहार आँखों से / बिन्दु जी
- हमारी बार तुम निकले मनमोहन सनम झूठे / बिन्दु जी
- हाजिर सरकार जनों के लिए / बिन्दु जी
- दिखा देते हो जब रुख साँवले सरकार थोड़ा-सा / बिन्दु जी
- छोड़ बैठा है सारा जमाना मुझे / बिन्दु जी
- दरश दिखला दो राजिब नैन / बिन्दु जी
- अब तो सुन लो पुकार ब्रज बसैया कन्हैया मेरे / बिन्दु जी
- अफ़सोस मूढ़ मन तू मुद्दत से सो रहा है / बिन्दु जी
- हमारे मन हरी सुमिरन धन भावे / बिन्दु जी
- रे मन! ये दो दिन का मेला रहेगा / बिन्दु जी
- कहता है ये दौलत कभी आएगी मेरे काम / बिन्दु जी
- मोहन प्रेम बिना! मिलता नहीं चाहे करले कोटि उपाय / बिन्दु जी
- जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम / बिन्दु जी
पाँचवाँ भाग
- अहो उमापति अधीन भक्त की व्यथा हरो / बिन्दु जी
- अजब है यह दुनिया बाजार / बिन्दु जी
- मैं घनश्याम का बाबला हो रहा हूँ / बिन्दु जी
- प्रभो अपने दरबार से अब न टालो / बिन्दु जी
- उल्फ़त नशे का ज़िद सभी सच्चा गुरूर होगा / बिन्दु जी
- घनश्याम तुझसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो / बिन्दु जी
- रे मन मूर्ख कब तक जग में जीवन व्यर्थ बिताएगा / बिन्दु जी
- न किया जिसने भजन राम का वो नर कैसा / बिन्दु जी
- खबर क्यों न लेंगे मेरी नंदकुमार / बिन्दु जी
- क्यों ये कहते हो घनश्याम आते नहीं / बिन्दु जी
- तूने किया न हरि का ध्यान जग में जन्म व्यर्थ ही बीता / बिन्दु जी
- कृष्ण प्यारे को तूने नहीं जाना रे! / बिन्दु जी
- प्रबल प्रेम के पाले पड़कर प्रभु को नियम बदलते देखा / बिन्दु जी
- घनश्याम जिसे तेरा जलवा नज़र आता है / बिन्दु जी
- पाप लाखों के जो तू हर गया बंशी वाले / बिन्दु जी
छठा भाग
- जिस पर ये दिल फ़िदा है दिलदार वो है निराला / बिन्दु जी
- नक्शा है दिल तस्वीर घनश्याम की / बिन्दु जी
- भक्त बनता हूँ मगर अधमों का सिरताज भी / बिन्दु जी
- सच पूछो तो मुझको नहीं है ज्ञान तुम्हारा / बिन्दु जी
- बैठे कहाँ रूठ के ब्रजधाम बसैया / बिन्दु जी
- कोशिश हजार कर के भी ढूंढें जो उम्र भर / बिन्दु जी
- अड़ा हूँ आज इस दिल पै कि कुछ पा के हटूँ / बिन्दु जी
- जग असार में सार रसना हरि-हरि बोल / बिन्दु जी
- जलवा-ए-यार है कहाँ जख्मी दिलो जिगर में है / बिन्दु जी
- ये न कहना कि अजी क्या है भला चोरी में / बिन्दु जी
- या तो जादू तुझे श्याम हुनर आता है / बिन्दु जी
- विरही की विरह वेदनाएँ सुनकर भी भूल जाते हो / बिन्दु जी
- सभी तुझसे कहते हैं हाल अपना-अपना / बिन्दु जी
- हिन्दू कुल का है सम्मान श्री गोविन्द और गौ से / बिन्दु जी
- कौन है गुलशन कि जिस गुलशन में रौशन तू नहीं / बिन्दु जी
- संसार के करतार का साकार न होता / बिन्दु जी
- है प्रेम जगत में सार और सार कुछ नहीं / बिन्दु जी
- वही प्यारा है जिसका हुस्न हर दिल को हिलाता हो / बिन्दु जी
- चाहे मैं भूलूँ तो भूलूँ मोहन! तू मत मुझको भूल / बिन्दु जी
सातवाँ भाग
- रे मन! द्रुति श्वांस पुकार रही जय राम हरे घनश्याम हरे / बिन्दु जी
- न मैं घनश्याम तुमको दुःख से घबराकर छोडूंगा / बिन्दु जी
- हमेशा दीनों को छोड़कर भी लुभा जो करते हो चार बातें / बिन्दु जी
- तुम्हारी कृपा है तो दुश्मन का डर क्या / बिन्दु जी
- भजन श्यामसुंदर का करते रहोगे / बिन्दु जी
- गुलाम गर्चे खता बेशुमार करते हैं / बिन्दु जी
- कुछ दशा अनोखी उनकी बतलाते हैं / बिन्दु जी
- सुघर साँवले पर लुभाए हुए हैं / बिन्दु जी
- पर प्रेम की इस दिल में लगी घात न होती / बिन्दु जी
- श्रीराम धुन में जब तक मन तू मगन न होगा / बिन्दु जी
- हे नाथ! दयावानों के सिरमौर / बिन्दु जी
- क्या वह स्वभाव पहला सरकार अब नहीं है / बिन्दु जी
- जिससे ब्रजमंडल का मन गोपाल मनमोहन में है / बिन्दु जी
- कैद दुनिया जिस अजब जादू की है टोने की है / बिन्दु जी
- बहुत दिन से तारीफ़ सुनकर तुम्हारी / बिन्दु जी
- वो जाने श्याम कि नजरों के मजे कस-कस के / बिन्दु जी
- जब से घनश्याम इस दिल में आने लगे / बिन्दु जी
- कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी / बिन्दु जी
आठवाँ भाग
- अहो! शंकर भोले भगवानहे मेरे घनश्याम! हृदयाकाश पर आया करो / बिन्दु जी
- मिला है मुझको किस्मत से खयाले रिन्द मस्ताना / बिन्दु जी
- श्याम सुंदर तुझे कुछ मेरी खबर है कि नहीं / बिन्दु जी
- तेरा कौन संघाती हरि बिन! / बिन्दु जी
- जीवन को मैंने सौंप दिया अब सब भार तुम्हारे हाथों में / बिन्दु जी
- यही हरिभक्त सब कहते हैं यही सब ग्रन्थ गाते हैं / बिन्दु जी
- तोलने बैठा हूँ मैं आज / बिन्दु जी
- न यज्ञ साधन न तप क्रियाएँ / बिन्दु जी
- हे नाथ!! पद कमल का मुझको पराग करना / बिन्दु जी
- जब दर पे तुम्हारे ही अधमों का ठिकाना है / बिन्दु जी
- दो शुभ संगति दीन दयाल / बिन्दु जी
- बसहु मन! मनमोहन के पाँव! / बिन्दु जी
- हरि बोल मेरी रसना घड़ी-घड़ी / बिन्दु जी
- मस्ती में हमारी भी जो परवाह नहीं करते / बिन्दु जी
- वो खुशकिस्मत है जिसका श्यामसुन्दर से लगा दिल हो / बिन्दु जी
- श्याम मनहर से मन को लगाया नहीं / बिन्दु जी
- क्या कहूँ मन मन्दिर की बात / बिन्दु जी
नौवाँ भाग
- मातेश्वरी तू धन्य है मातेश्वरी तू धन्य है / बिन्दु जी
- जो तू चाहे कि श्याम को / बिन्दु जी
- कुछ अनोखा वो मेरे नन्द का लाला निकला / बिन्दु जी
- घनश्याम हमारा मनमोहन कुछ दोस्त है कुछ उस्ताद भी है / बिन्दु जी
- आन पड़ी मझधार कृष्ण नाव मेरी / बिन्दु जी
- श्याम तोरी नेह नगरिया न्यारी / बिन्दु जी
- मेरे और मोहन के दरम्यान होकर / बिन्दु जी
- प्रभो दो वही पीड़ामय प्यार / बिन्दु जी
- घनश्याम ये तुझपर मेरा मस्ताना हुआ दिल / बिन्दु जी
- जो श्याम पर फ़िदा हो / बिन्दु जी
- यह तमन्ना है कि घनश्याम का शैदा बन जाऊँ / बिन्दु जी
- यूँ मधुर मुरली बजी घनश्याम की / बिन्दु जी
- सदा श्याम-श्यामा पुकारा करेंगे / बिन्दु जी
- यूँ अगर आप मोहन मुकर जाएँगे / बिन्दु जी
- अगर घनश्याम का दिल / बिन्दु जी
- मेरी और मोहन की बात मैं जानूँ या वो जाने / बिन्दु जी
- दृग तीर तेरे मोहन! जिस दिल को ढूँढते हैं / बिन्दु जी
- बताऊँ श्याम तुम्हें मैं क्या कि क्या हूँ / बिन्दु जी
दसवाँ भाग
- जय-जय बिन्दु और ब्रजनंदन / बिन्दु जी
- जिसने घनश्याम तेरे प्रेम का अरमान लिया / बिन्दु जी
- ये झगड़ा है मोहन हमारा तुम्हारा / बिन्दु जी
- योगी न अती आकिलो दाना न बना दे / बिन्दु जी
- लगन श्याम से यूं लगाया करें हम / बिन्दु जी
- यही नाम मुख में हो हरदम हमारे / बिन्दु जी
- जिस दर पै ठिकाना है वह दर कभी न ढूँढा / बिन्दु जी
- जो नहिं प्रेम प्याला पिया / बिन्दु जी
- कन्हैया को एक रोज रोकर पुकारा / बिन्दु जी
- धर्मों में सबसे बढकर हमनें ये धर्म जाना / बिन्दु जी
- हिन्द में प्रति वर्ष आती है नवमी राम की / बिन्दु जी
ग्यारहवाँ भाग
- हमारे दोनों एक धनी / बिन्दु जी
- अब हम मोहन से अनुरागे / बिन्दु जी
- मन की मन में रहनी चाहिए / बिन्दु जी
- मोहन हम भी तुमसे रूठे! / बिन्दु जी
- लगन उनसे अपनी लगाए हुए हैं / बिन्दु जी
- रूठे हैं अगर श्याम तो उनको मनाए कौन? / बिन्दु जी
- अब तो गोविन्द गुण गा ले / बिन्दु जी
- श्याम सुंदर को बस एक नज़र देख ले / बिन्दु जी
- तोता मैना प्रश्नोत्तरी / बिन्दु जी
- प्रेम ही है अपना सिद्धांत / बिन्दु जी
- हाँ मेरा मोहन मुरली वाला / बिन्दु जी
- कराल कलिकाल में जो तेरा / बिन्दु जी
- जाता कभी स्वभाव न खल का / बिन्दु जी
- सदा अपनी रसना को रसमय बनाकर / बिन्दु जी
- पतझड़ न खिज़ां है न गर्द ओ गुबार है / बिन्दु जी