Last modified on 2 नवम्बर 2016, at 01:29

किरन मंत्र / हरि ठाकुर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:29, 2 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि ठाकुर |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> बादलो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बादलों ने हाथ मेरा
पकड़ कर मुझसे कहा
खोल अपने पंख
सागर पार तक आओ चलें।

मैं अपाहिज-सा पड़ा था
देवता के पाँव पर
भाग्य ने मुझको लगाया
साँस के हर दाँव पर

किरन मंत्रों से जगा कर
सूर्य ने मुझसे कहा
छोड़ यह चौखट
सुबह के द्वार तक आओ चलें।

प्रार्थना का स्वर लबालब
आँसुओं से भर गया
पत्थरों पर फूल का
सौरभ असर कुछ कर गया

ह्रदय की ज्वाला बुझा कर
आँसुओं ने तब कहा
छोड़ यह पनघट
मनुज के प्यार तक आओ चलें।