Last modified on 5 नवम्बर 2016, at 03:48

बंजारे / राजा खुगशाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:48, 5 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह=पहा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बंजारे लापता नहीं हैं
पर उनके पते नहीं हैं

शहरों और क़स्बों में
जहाँ भी रहते हैं वे
बिना पतों के रहते हैं
पता होने की हर सुविधा से वंचित

बंजारे
जगह छोड़ते हैं जब
वे छोड़ जाते हैं वहाँ
चूल्हे की दो-चार ईंटें
कुछ अधजली लकड़ियाँ
मिट्टी के फूटे हण्डे
और कमरे भर जितनी
लिपी-पुती जगह।