Last modified on 11 दिसम्बर 2016, at 10:59

घनी है रात मगर चल पड़े अकेले हैं / डी. एम मिश्र

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:59, 11 दिसम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> घन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घनी है रात मगर चल पड़े अकेले हैं
किधर से जायेंगे हर राह पर लुटेरे हैं।

हमीं नहीं ये बात आप भी समझते हैं
वही समाज का दुश्मन उसी के चर्चे हैं।

जिसे भी देखिये जनता का ख़़ून पीता है
कहीं मच्छर तो कहीं बाघ छिपे बैठे हैं।

कहीं उम्मीद की किरन नज़र नहीं आती
भले इन्सान भी नज़रें झुका के बैठे हैं।

जिन्हें अन्याय की बातों में न्याय दिखता है
वही इन्साफ़ की कुर्सी पे जमे बैठे हैं।