Last modified on 1 जनवरी 2017, at 18:01

आशा / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत दूर मत जाइये
अपनी आँखों में
झाँक कर देखिये
रेगिस्तान के पीछे
झरने की आवाज़
सुनायी देगी

नमी के आसपास
जमी मोटी केाई
मामूली नहीं
जहाँ कोमल
मिट्टी की
पीठ पर
पहाड़ उगे हैं और
नीचे अवाँछित खरपतवार के गाँछें
भ्रान्तियों की शक्ल में
जिंदगी में फैले हैं

हक़ीक़त को मानने वाले
मित्रगण जानते हैं
दुविधा से निकलकर
आशा का एक शब्द
आज भी
अपनी चमक में
ज्यों का त्यों है
जिस पर दुनिया टिकी है