""जन्म"" 29 जुलाई 1962 ई०, ग्राम- लमकना, जनपद-बड़वारा, जिला-कटनी (मध्यप्रदेश) के सामान्य कृषक परिवार में l
""शिक्षा"" एम.ए.राजनीति, डी.एड.
""माता-पिता"" श्रीमती केशी बाई दाहिया, श्री कोदू लाल दाहिया
""प्रकाशन एवं प्रसारण"" देश विदेश की प्रतिष्ठित पत्र- पत्रिकाओं में,1986 से गीत, नवगीत, नई कविता, हिन्दी ग़ज़ल, कहानी, लघु कथा, ललित निबंध एवं अन्य विधाओं में रचनाएं प्रकाशित l आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के विभिन्न प्रसारण केन्द्रों से रचनाओं का नियमित प्रसारण l
""प्रकाशित कृतियाँ"" [1] 'अल्पना अंगार पर' नवगीत संग्रह 2008, उद्भावना दिल्ली l [2] 'अल्लाखोह मची' नवगीत संग्रह 2014, उद्भावना दिल्ली l [3] 'नये ब्लेड की धार' नवगीत संग्रह प्रकाशन प्रक्रिया में।
""संयुक्त संकलन"" जिनमें रचनाएँ प्रकाशित हुईं---[1]'नवगीत: नई दस्तकें' 2009, उत्तरायण प्रकाशन, लखनऊ l [2]'नवगीत के नये प्रतिमान' 2012, कोणार्क प्रकाशन, दिल्ली l [3]'गीत वसुधा' 2013, युगांतर प्रकाशन, दिल्ली। [4] 'नवगीत का लोकधर्मी सौंदर्य' 2014 कोणार्क प्रकाशन, दिल्ली।
""विशेष"" वाट्सएप पर "संवेदनात्मक आलोक" नामक समूह का संचालन जिसमें हिन्दी नवगीतों को विशेष रूप से प्रकाशित किया जाता है तथा सदस्यों द्वारा टिप्पणियाँ पोस्ट की जाती हैं।
""सम्प्रति"" मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवारत।
""सम्पर्क सूत्र"" गौर मार्ग, दुर्गा चौक, पोस्ट जुहला, खिरहनी कटनी 483501 (मध्यप्रदेश) e-mail : dahiyaramkishore@gmail.com चलभाष : 097525-39896