Last modified on 7 मई 2008, at 22:08

निशान छोड़ते प्रेत / रति सक्सेना

Pratishtha (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:08, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} अलमारी के कोने में<br> अधसीला सी कार्डबोर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अलमारी के कोने में
अधसीला सी कार्डबोर्ड का डिब्बा
भरा पड़ा है
टाफियों के रंगीन पन्नों, क्रियोन,
चाक के टुकड़ों, कुछ मोती कुछ लड़ियाँ
टूटे पेन, भोंडी पैंसिलों के साथ
बेकार हो गए रबड़
न जाने क्या अगड़म-झगड़म से

खोल लिया था मैंने
जानते हुए भी डिब्बे का इतिहास
बस फिर क्या
उड़ने लगे प्रेत फर-फर
बादल बने वे, फिर चिड़ियाँ
फिर बिला गए अनन्त में
छोड़ते कुछ निशान

मेरी मुट्ठी में
फोन पर बिटिया ने भर्राए गले से कहा
अटा पड़ा है आसमान बादलों से
पर बरस नहीं रहा है, माँ
रो लो तो जी तुम्हारा हल्का हो जाए

प्रेतों ने उधर भी निशान छोड़ दिए होंगे