Last modified on 4 फ़रवरी 2017, at 16:58

भूत / रफ़ीक सूरज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:58, 4 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रफ़ीक सूरज |अनुवादक=भारतभूषण तिव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पहले शाम होते ही गाँव की हदों से बाहर
जाने में डर लगता था
वहाँ भूत मण्डराते हैं ऐसा लगता था!

अब गाँव के बाहर फैले बंजर में
घरों, कारख़ानों में राह बनाते
रात-बिरात भी बिना डरे घूमता हूँ..

फिर क्या यह कहा जाए कि भूत कम हो गए हैं
या फिर भूतों की आदत पड़ गई है

मराठी से हिन्दी में अनुवाद : भारतभूषण तिवारी