Last modified on 5 फ़रवरी 2017, at 20:43

रविवार / नाज़िम हिक़मत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=चन्द्रबल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज रविवार है
आज ही पहली बार
सूरज की रोशनी में बाहर मुझे लाया गया
और मैं ज़िन्दगी में पहली बार
स्तम्भित हूँ कि आसमान मुझसे इतनी दूर है !
इतना वह नीला है !
इतना वह विशाल है !

मैं वहाँ जड़ बना खड़ा रहा
फिर डरकर ज़मीन पर बैठ गया
मैंने सफ़ेद दीवार से पीठ चिपका दी
इस समय सामने वायवी स्वप्न नहीं
कोई संघर्ष नहीं, मुक्ति नहीं, पत्नी नहीं —
पृथ्वी है, सूरज है, और मैं हूँ —
सुखी हूँ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह