Last modified on 12 मई 2008, at 14:08

निर्वासन / सलेम जुबरान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:08, 12 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलेम जुबरान |संग्रह=फ़िलीस्तीनी कविताएँ / सलेम जुबरान...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सीमा के आर-पार गुज़रता है सूरज

बन्दूकें शान्त हो जाती हैं

तुलकारेम में

भरल-पक्षी शुरू करता है

अपना सवेरे का गीत

और चुग्गे के लिए उड़ जाता है

किब्बुत्ज की चिड़ियों के साथ

एक अकेला गधा घूमता है

गोलाबारी की सीमा के पार

प्रहरी दस्ते की निगरानी के बाहर


लेकिन मेरे लिए

तुम्हारे इस निर्वासित पुत्र के लिए

ओ मातृभूमि

एक सीमारेखा खिंची है

तुम्हारे आकाश

और मेरी आँखों के बीच

दृष्टि को काला करती हुई