Last modified on 4 मार्च 2017, at 11:26

नव अर्थतंत्र / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी नहीं जो बाप बन सका बेटा बना हुआ है
अर्थजगत के नये शास्त्रा को सारे घोक लिया है
बहती पूंजी की गंगा को घर में डाल दिया है
घर का गंेंदा गाछ, गजब का बरगद बना हुआ है।

बाप बढ़ा, तो मिल तक पहुँचा; बेटा करे मिलावट
घी नकली है, दूध-दही भी, तेल तलक ना सूचा
बदल गया व्यापार-जगत का अब तो खेल समूचा
दूर तलक ना असली की है कुछ भी कहीं से आहट।

आटा नकली, मैदा नकली, और दवाई नकली
नौनिहाल बेटे का करतब बापू को चकराए
केरोसिन तक नकली, खुद को कैसे आग लगाए
फूट-फूट कर जी भर रोई गाँधी जी की तकली।

धनिक-तंत्रा में क्या अशक्य है, सब कुछ ही है शक्य
अर्थशास्त्रा ले मारा-मारा फिरता है चाणक्य ।