Last modified on 12 मार्च 2017, at 09:25

एक युग / प्रेरणा सारवान

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:25, 12 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेरणा सारवान |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक क्षण
एक युग होता है
कभी - कभी
मेरे जीवन में
जब सन्नाटा
छा जाता है
सम्पूर्ण सृष्टि में
मैं विस्मृत कर देना
चाहती हूँ सब कुछ
तो स्मरण हो आते हैं
पूर्वजन्म
वही तुम्हारा
युगों पुराना दण्ड
जो मैं आज भी
भोग रही हूँ
वही प्रतीक्षा के
बर्फीले पहाड़ पर
विरह - वेदना में
जलते रहने का
अभिशाप
और रूप बदल - बदल कर
तुम्हारा बार - बार
मुझे छलना
थम कर
युग बन जाता है।