Last modified on 23 मार्च 2017, at 09:13

यही समय है / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आओ मिल कर सुर को साधें, सात सुरों का देश
सघन शोर के सर पर गूंजे जीवन का संगीत
इस कोलाहल से तो अब है काल तलक भयभीत
दिशा-दिशा के खुले हुए हैं काले कुन्तल-केश ।

आओ मिल कर सुर को साधंे, सात सुरों का देश
नाच उठे पतझड़ वसन्त-सा, खिले शिशिर के फूल
ग्रीष्म लगे सावन की डोली चन्दन-चन्दन धूल
सिहरे ठूंठ कि पंचम सुर का ऐसा हो उन्मेष ।

आओ मिल कर सुर को साधें, सात सुरों का देश
नदिया नाचे, जंगल नाचे, नाचे पर्वत-पर्वत
गाँव-शहर के दिवस-रात हो धूप-दीप, जल-अक्षत
फूलों की आँखों में आँसू दिखे कहीं न लेश ।

पूजा पर पढ़ता है मारण प्रेत पुरोहित-भेष
आओ मिल कर सुर को साधें, सात सुरों का देश ।