Last modified on 23 मार्च 2017, at 09:39

जिजीविषा / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:39, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घर तो चलना ही होगा, यूं कब तक रुके रहोगे
माना यहाँ जेठ पर भारी मधुवन की छाया है
लेकिन भूलो नहीं, स्वप्न का मधुर लोक माया है
आज भले मैं बोल रहा हूँ, कल तुम यही कहोगे ।

किसी बात पर रीझे रहना, मृत्यु नहीं तो क्या है
दिखता है कुछ दृश्य नहीं, जो आगे आने वाला
सुख तो पाँवों में बेड़ी, बेड़ी से जकड़ा ताला
मत भूलो कि राजभवन में रोती कौशल्या है ।’’

‘‘घर जाने से पहले कैसी इच्छा पाले जीवन
इस मधुवन की छाया का ही ज्वाल-जलन अच्छा है
आवां पर जो जले नहीं, वह घट क्या; घट कच्चा है
मिट्टी, धुआं, आग में सन कर, फिर हो ले तन पावन ।

ऐसे में घर की यादें, तो सूली पर ही सेज
लाल चुनर को काले रंग से रंगता हो रंगरेज ।