Last modified on 27 मई 2008, at 21:58

बोलना / अरुण कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 27 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण कमल |संग्रह = सबूत / अरुण कमल }} जो आदमी दुख में है :::व...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो आदमी दुख में है

वह बहुत बोलता है
बिना बात के बोलता है

वह कभी चुप्प और स्थिर बैठ नहीं सकता

ज़रा-सी हवा लगते फेंकता लपट

बकता है लगातार
ईंट के भट्ठे-सा धधकता


जो सुखी-सम्पन्न है

सन्तुष्ट है

वह कम बोलता है

काम की बात बोलता है

जो जितना सुखी है उतना ही कम बोलता है

जो जितना ताकतवर है उतना ही कम

वह लगभग नहीं बोलता है
हाथ से इशारा करता है
ताकता है
और चुप्प रहता है


जिसके चलते चल रहा है युद्ध कट रहे हैं लोग

उसने कभी किसी बन्दूक की घोड़ी नहीं दाबी