Last modified on 31 मार्च 2017, at 13:53

स्मृति / आभा पूर्वे

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अग्नि
बुझी
शेष रह गई
सिर्फ मुट्ठी भर
राख।
र्मैं खुश थी कि
चलो आग राख तो हुई
इसी खुशी में
मैंने राख को
हाथ से चाहा था
उलीच देना
कि तभी
फिर
सुलग उठी अग्नि
आकाश को छूने लगी ।