Last modified on 31 मार्च 2017, at 14:06

तुम्हारी मुस्कुराहट / आभा पूर्वे

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे प्यार
तुम्हारे समीप मैं बार-बार आई
तुमसे बार-बार जानना चाहा
सिर्फ तुमसे ही जानना चाहा था
उन प्रश्नों के उत्तर
जो मेरे मन में उमड़ आये थे
तुम्हारे समीप आ कर
लेकिन तुम
विशाल बोधिवृक्ष के नीचे
अधखुली आँखों से
मुस्कृराहट देते रहे
तुम्हारी यह मुस्कुराहट
सुजाता के सारे प्रश्नों का
उत्तर तो नहीं।