Last modified on 31 मार्च 2017, at 14:12

धरती / आभा पूर्वे

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन में ऊँचाई
मेरा एक स्वप्न है
किन्तु हर डग भरने के बाद
रहना इसी धरती पर चाहती हूँ।

यह धरती एक ठोस धरातल ही नहीं
एक ठोस सपना भी है
जो गिरने वाले को अपनी
गोद में समा लेती है।

ऊँचाई पर उठने वाले हर शख्स को
आखिर धरती ही नसीब होती है
कितनी भी ऊँचाई पर रहूँ मैं
अन्ततः धरती में समाना है मुझे।

मैं ठोस धरती पर
अपने पाँव जमाये रखना चाहती हूँ
और वहीं से आकाश की
ऊँचाई छूना चाहती हूँ।