Last modified on 4 जून 2008, at 23:40

बरसात / वीरा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 4 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरा |संग्रह=उतना ही हरा भरा / वीरा }} '''1 बादल और बिजली सा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1

बादल और बिजली

साथ-साथ थे

बिजली कड़क कर

बादल हुलस कर

खेत पर हरियाली-सा

बन गया


2

बच्चे गली के

पानी एं छपाछप

खेल रहे थे


3

आसमान और घर ने

मुस्कुरा कर हाथ मिला लिए


कोंपल और

केले का छोटा पेड़

दोनों भीगे

बारिश में

कोंपल ने पुकारा

मम्मी हम दोनों को टावेल दो