Last modified on 5 जून 2008, at 20:37

सूर्य-वसंत / यतीन्द्र मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:37, 5 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतीन्द्र मिश्र |संग्रह=ड्योढी पर आलाप / यतीन्द्र मिश्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूर्य अगर फूल होता

फिर पंखुड़ी होती आग

इस तरह हर फूल का

होता प्रकाश

और हर प्रकाश का

अपना रंग


ऐसे में जब-जब

जीवन में आता वसंत


हमें लगता

ढेरों सूर्य खिले हैं रंग भरे

और नाउम्मीदी की दिशा भी

उम्मीद की आग से

धधक उठी है एकबारगी।