सूर्य का दुश्मन नहीं हूँ
किन्तु फिर भी देखना है
पश्चिमी आकाश पर टकटकी बांधे
सूर्यमुखी
ज़रा देर बाद किधर दिखेंगे।