Last modified on 25 जुलाई 2017, at 16:25

नचिकेता / परिचय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 25 जुलाई 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग में यांत्रिक अभियंता के पद से सेवा निवृत्त और अब स्वतंत्र लेखन करने वाले कवि नचिकेता हिन्दी नवगीत के प्रमुख हस्ताक्षर हैं।

जन्म

सावन पूर्णिमा, '1945' को जहानाबाद (बिहार) जिला के माथुरापुर केऊर गाँव में।

शिक्षा

मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि।

प्रकाशित कृतियाँ

गीत संग्रह- आदमकद खबरें, सुलगते पसीने, पसीने के रिश्ते, लिक्खेंगे इतिहास, बाइसकोप का गीत, सोये पलाश दहकेंगें, नचिकेता के भजन, रंग मैले नहीं होंगे, कोई क्षमा नहीं, मकर चाँदनी का उजास, तासा बज रहा है, परदा अभी उठेगा एवं तासा बज रहा है

ग़ज़ल संग्रह-आइना दरका हुआ

आलोचना- गीत रचना की नई ज़मीन

गीत विषयक निबंध संग्रह- शिनाख़्त

संपादित कृतियाँ- बीज, अंतराल, अलाव तथा हरित वसुंधरा का गीत अंक पंख-पंख आसमान ( शांति सुमन के चुने हुए एक सौ एक गीत )