Last modified on 11 अगस्त 2017, at 22:01

आज देखा तुम्हें / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज देखा तुम्हें, चाँदनी धूप में
मन अगहन हो गया, गुनगुनी धूप में।

चुटकी भर वो हँसी जो थी मुँह पर खिली
लाज की बूँद भर लालिमा थी मिली
वे झुकी-सी दो आँखें थीं ऐसी लगी
पंख खोले तितलियाँ, खुली धूप में।

तुमको देखा तो यह मेरे मन में हुआ
सबका होता नहीं रूप का है सुआ
केतकी-सा खिला था तुम्हारा बदन
मन ये केशर हुआ, रेशमी धूप में।

व्यर्थ है, जो अकेला मेरा प्यार है
आज तुम बिन मुझे कुछ न स्वीकार है
जेठ तपता हुआ मैं जहाँ, तुम वहीं
छाँव चन्दन की हो, चिलचिली धूप में।