Last modified on 16 जून 2008, at 11:56

एक दहशतगर्द / अनवर ईरज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 16 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनवर ईरज }} हम देख रहे हैं और हमारी तरह दुनिया देख रही ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम देख रहे हैं

और हमारी तरह दुनिया देख रही है

कि दहशतगर्दी और आतंकवाद

के नाम पर

कितनी दहशतगर्दी हुई

अफ़ग़ानिस्तान तबाह किया

इस इल्ज़ाम के साथ कि वो

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन का

मुजरिम है

सबूत गरचे कुछ भी नहीं

इराक़ तबाह हुआ

इस इल्ज़ाम में कि वो

ख़तरनाक अस्लहों का ज़ख़ीरा इकट्ठा कर रहा है

और दुनिया में दहशतगर्दी का

कारण बनेगा

हक़ीक़त गरचे कुछ भी नहीं

यू.एन.ओ. किस क़दर मजबूर था

दुनिया किस क़दर लाचार थी

उस एक

बस एक

दहशतगर्द के आगे