Last modified on 29 जुलाई 2006, at 11:20

रिश्ते / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

Deepak (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 11:20, 29 जुलाई 2006 का अवतरण

लेखक: सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

खुद कपड़े पहने

दूसरे को कपड़े पहने देखना

खुद कपड़े पहने

दूसरे को कपड़े न पहने देखना

खुद कपड़े न पहने

दूसरे को कपड़े न पहने देखना

तीन अलग- अलग रिश्ते बनाना है


इनमें से

पहले से तुम्हें मन बहलाना है

दूसरे को खोजने जाना है

तीसरे के साथ मिलकर

क्रान्ति और सृजन का परचम उठाना है।


-- यह कविता deepak द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।