नदी जो रेत हुई
उसमें भाषाओं का ज्ञान नहीं था
संवेदनाओं में वर्तनी दोष
और मन की लिपि आदिम युग जैसी
शब्द की शक्ति अनुभव की बात है
भावावेश में टूटता पहाड़
भारी टुकड़ों में नदी पर गिरता
और वहीं भंवर बनाता
आवेग के तीव्र घूर्णनों में
तट विखंडन के बाद
पुनर्निर्माण समय की चाल है
किनारे क्षत-विक्षत
दोषमुक्त करते हैं धारा के वेग को
ध्वंस के दंड से
अनपढ़ नदी
भाव आप्लावन में
व्याकरण के नियम भूल जाती है
पहाड़ से प्रेम उसका
किसी नियम से बंधा तो नहीं।