Last modified on 27 अगस्त 2017, at 11:49

प्राथमिकताएं / अर्चना कुमारी

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई साजिश
कोई इल्जाम
चलो हुआ कुछ नाम
पहले प्रेम की चिट्ठियां
आग हो जाती हैं
प्रेम के लिए

प्रगति की बात करती कविताएं
कवि का पिछड़ापन दूर नहीं करती
रोटी लिखने से पेट नहीं भरता

तमाम साजिशों के बाद
रंजिशों और दर्द के बाद
प्रेम का बचा रह जाना
मन की जीवटता है

प्रेम की अपनी जिजीविषा है
और अकाट्य है यह भी
कि प्राथमिकताएं तय होती हैं

प्रेम नहीं
प्रेम लिखते ही
शब्द गुनाहगार हो जाते हैं इन दिनों।